Ingredients for Aloo Chicken Recipe in Hindi
चिकन – 1/2 किलो (Chicken ½ Kg)
टमाटर – 2 (Tomato)
प्याज़ – 2 (Onion)
हरी मिर्च – 4 (Green chilli)
आलू – 2 (Potato)
लाल मिर्च पाउडर – 1 T spoon (Red chilli powder)
हल्दी – 1/2 T spoon (Turmeric powder)
धनिया पाउडर – 1 1/2 T spoon (Coriander powder)
गरम मसाला – 1/2 T spoon (Garam masala)
कड़ी पता – 10 (Curry leaves)
धनिया पता – 1/2 कप (Coriander leaves 1/2 Cup)
नारियल – 1/4 कप (कद्दूकस किया हुआ) (Coconut – ¼ Cup (Grated) )
इलायची – 2 (Cardamom)
दालचीनी – 1 इंच का टुकड़ा (Cinnamon Stick – 1 inch piece)
लौंग -3 (Clove)
अदरक का पेस्ट – 1 T spoon (Ginger paste)
लहसुन का पेस्ट – 1 T spoon (Garlic paste)
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
How to Make Aloo Chicken Recipe – विधि
★ आलू को छिलका निकल कर 4 टुकड़ो में काट लीजिये, कद्दूकस किया हुआ नारियल को तोडा पानी मिलाकर मिक्सी में डाल कर पीस कर लीजिये.
★ चिकन पीसेस को पानी से साफ कर लीजिये, अब चिकन में गरम मसाला पाउडर और नमक मिलाकर 20 मिनट तक भिगोने रख दे, प्याज़, टमाटर और हरी मिर्च को काट लीजिये.
★ अब कड़ाई में तेल डाल कर गरम करे, अब उसमे डालें कटा हुआ प्याज़ डाल कर भुने, उसके बाद डालें दालचीनी, लौंग, इलायची डाल कर भुने, अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट डाल कर अछि तरह भुने, उसके बाद कटा हुआ टमाटर, हरी मिर्च, कड़ी पता और बारीक़ कटा हुआ धनिया पता डाल कर 1 मिनट तक भुने.
★ अब भिगो कर रखा हुआ चिकन डाल कर अछि तरह मिला लीजिये, अब कटा हुआ आलू, धनिया पाउडर, नमक और 1 कप पानी डाल कर अछि तरह मिलाकर 8 मिनट तक पकाये, उसके बाद पिसा हुआ नारियल का पेस्ट डाल कर मिलाते हुये 6 मिनट तक पकाये, अब गैस बंद कर लीजिये, अब चिकन करी को एक बाउल में निकाल लीजिये, ऊपर से धनिया पता से सजाइये, गरमा गरम चिकन आलू करी तैयार.
Potato Chicken Recipe In English
★ Peel off potato skin and cut each of them into 4 pieces. Add little water to grated coconut and grind it into paste in grinder.
★ Clean chicken pieces with water. Mix garam masala powder, salt to chicken and keep aside for 20 mins for marinating. Cut onions, tomatoes and green chillies.
★ Heat oil in a pan. Add onions and stir. Add cardamom, cloves, cinnamon and stir. Add red chilli powder, turmeric powder, ginger paste, garlic paste and stir well. Now add chopped tomatoes, green chillies, curry leaves, finely chopped coriander leaves and cook for 1 min.
★ Add marinated chicken and stir well. Now add potato pieces, coriander powder, salt, 1 cup water, stir well and cook for 8 mins. Add coconut paste and cook for 6 mins. Switch off gas. Take chicken curry into bowl, garnish with coriander leaves. Tasty Potato Chicken Curry is ready.