Ingredients for Angoor Sharbat Recipe in Hindi
अंगूर – 2 कप (काला) (Black grapes)
पुदीने के पत्ते – 2 Table spoon (बारीक़ कटा हुआ) (Mint leaves)
निम्बू का रस – 2 T spoon (Lemon juice)
चीनी पाउडर – 2 Table spoon (Sugar powder)
जीरा पाउडर – 1 T spoon (Cumin powder)
अदरक का रस – 1 T spoon (Ginger juice)
How to Make Angoor Sharbat Recipe – विधि
★ अंगूर को पानी से साफ कर लीजिये.
★ अंगूर को मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये. उसके बाद अंगूर मिश्रण में 3 1/2 कप डाल कर मिलाये. अब उसमे चीनी, जीरा पाउडर, निम्बू का रस, अदरक का रस, पुदीने के पत्ते डाल कर मिलाये. अब अंगूर शरबत को कुछ देर के लिए फ़्रीज़ में रखे. उसके बाद ठंडा ठंडा अंगूर शरबत पिये और पिलाइये.