Ingredients for Bread Pizza Recipe in Hindi
ब्रेड स्लाइसेस – 4 -5 (Bread slices)
शिमला मिर्च – 1/4 कप (कटा हुआ) (Capsicum)
गाजर – 1/4 कप (कद्दूकस किया हुआ) (Carrot)
टमाटर – 1/4 कप (कटा हुआ) (Tomato)
प्याज़ – 1/4 कप (कटा हुआ) (Onion)
टोमेटो केचप – 1 -2 Table spoon (Tomato ketchup)
काली मिर्च पाउडर – 1/4 T spoon (Black pepper powder)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
चीज़ – अवयस्कता अनुसार (Cheese)
How to Make Bread Pizza Recipe – विधि
★ एक बाउल में गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज़, नमक, काली मिर्च पाउडर डाल अछि तरह मिला लीजिये.
★ अब ब्रेड स्लाइसेस पर टोमेटो केचप की पतला लेयर की तरह लगाये. उसके बाद स्लाइसेस के ऊपर सब्जी मिश्रण डाल कर एक सामान सजाये. उसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ डाले.
★ अब पेन को गैस पर रख कर गरम कीजिये. अब पेन में ब्रेड स्लाइसेस रख कर धीमी आंच पर चीज़ गलने तक पकाये. गरमा गरम ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार.
Bread Pizza Recipe In English
★ Take a bowl and add carrot, capsicum, tomato, onion, salt, black pepper powder and mix well.
★ Apply thin layer of tomato ketchup on bread slices. Put a layer of vegetable mixture on it and spread evenly. Add grated cheese on it.
★ Heat pan. Put bread slices in pan and cook on low flame till cheese melts. Bread Pizza is ready.