Ingredients for Bread Rava Toast Recipe in Hindi
ब्रेड स्लाइसेस – 6 (Bread slices)
प्याज़ – 1 (Onion)
टमाटर – 1 (Tomato)
हरी मिर्च – 2 (Green chilli)
लाल मिर्च पाउडर – 1 T spoon (Red chilli powder)
धनिया पत्ता – 1 1/2 Table spoon (बारीक़ कटा हुआ) (Coriander leaves – 1 1/2 table spoon (finely chopped))
गाजर – 2 Table spoon (कद्दूकस किया हुआ) (Carrot)
दही – 1/4 कप (Curd – 1/4 cup )
सूजी – 1/2 कप (Semolina – 1/2 cup )
नमक – स्वादानुसार (Salt – to taste )
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil – as required )
How to Make Bread Rava Toast Recipe – विधि
★ प्याज़, हरी मिर्च, टमाटर को बारीक़ काट लीजिये.
★ अब एक बाउल में सूजी, दही, नमक, लाल मिर्च पाउडर, बारीक़ कटा हुआ प्याज़, हरी मिर्च, टमाटर, गाजर, धनिया पत्ता डाल कर अछि तरह मिला लीजिये.
★ अब ब्रेड स्लाइसेस के ऊपर सूजी मिश्रण थोड़ा थोड़ा डाल कर चारो और फैलाइये.
★ अब तवा को गरम कीजिये. अब तवे के ऊपर 1/2 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. अब तवे पर ब्रेड स्लाइसेस रख कर दोनों और सेख लीजिये.
★ अब सेखा हुआ ब्रेड स्लाइसेस को त्रिकोण आकार में काट कर प्लेट में सजाये. गरमा गरम ब्रेड टोस्ट तैयार.