Ingredients for Capsicum Tomato Curry Recipe in Hindi
शिमला मिर्च – 4 (Capsicum)
टमाटर – 2 (Tomato)
प्याज़ – 1 (Onion)
अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 Table spoon (Ginger garlic paste)
धनिया पाउडर – 1 T spoon (Coriander powder)
लाल मिर्च पाउडर – 1 T spoon (Red chilli powder)
हल्दी – 1/4 T spoon (Turmeric powder)
हरी मिर्च – 2 (Green chilli)
मूंगफली पाउडर – 1 1/2 Table spoon (Peanut powder)
धनिया पत्ता – 1 Table sppoon (बारीक़ कटा हुआ) (Coriander leaves – 1 table spoon (finely chopped) )
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil – as required )
नमक – स्वादानुसार (Salt – to taste )
How to Make Capsicum Tomato Curry Recipe – विधि
★ शिमला मिर्च और टमाटर को थोड़ा बड़े टुकड़ो में काट लीजिये.
★ प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक़ काट लीजिये.
★ अब कड़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. अब उसमे बारीक़ कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च डालकर पकाये. उसके बाद अदरक लहुसन का पेस्ट डालकर मिलाये. अब कटा हुआ शिमला मिर्च और टमाटर डालकर 2 – 3 मिनट तक पकाये. अब उसमे नमक मिलाकर धीमी आंच पर ढककर पकाये. उसके बाद हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर मिलाकर 2 मिनट तक पकाये. अब थोड़ा पानी मिलाकर ढककर 3 – 4 मिनट तक पकाये. अब उसमे मूंगफली पाउडर मिलाकर 1 मिनट तक पकाये. उसके बाद धनिया पत्ता मिलाकर गैस बन्द कर लीजिये. गरमा गरम शिमला मिर्च टमाटर करी तैयार.
Instructions for Capsicum Tomato Curry Recipe In English
★ Cut capsicum and tomato into some big pieces.
★ Finely chop onion and green chillies.
★ Heat oil in a pan. Add finely chopped onion, green chillies and cook. Add ginger garlic paste and mix. Add capsicum, tomato pieces and cook for 2 to 3 mins. Add salt, cover with lid and cook on low flame. Then add turmeric powder, red chilli powder, coriander powder and cook for 2 mins. Add some water, cover with lid and cook for 3 to 4 mins. Add peanut powder and cook for 1 min. Add coriander leaves and switch off the gas. Capsicum Tomato Curry is ready.