Ingredients for Cold Coffee with Icecream Recipe in Hindi
इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर – 1/2 T spoon (Instant coffee powder)
वैनिला आइस क्रीम – 1 scoop (Vanilla ice cream)
चॉकलेट पाउडर – 1/4 T spoon (Chocolate powder)
व्हिप्पेड क्रीम – 1/2 Table spoon (Whipped cream)
चीनी – 2 T spoon (Sugar)
बर्फ के टुकड़े – 4 (Ice cubes)
गरम पानी – 1/2 कप (Hot water)
How to Make Cold Coffee with Icecream Recipe – विधि
★ अब एक बर्तन में टी स्पून चीनी डाल कर उसके बाद इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर डालकर अछि तरह मिला लीजिए. उसके बाद उसमे गरम पानी डाल कर चीनी गलने तक अछि तरह मिला लीजिये.
★ अब इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए फ्रीज़ में रख दीजिये.
★ अब व्हिप्पेड क्रीम में बाकि चीनी डाल कर ब्लेंडर से फेट लीजिये.
★ अब एक कप में कॉफ़ी डाल कर उसके ऊपर व्हिप्पेड क्रीम डाले, उसके ऊपर बर्फी के टुकड़े रख कर उसके ऊपर वैनिला आइस क्रीम डालकर उसके ऊपर चॉकलेट पाउडर डाले. कोल्ड कॉफ़ी विथ आइस क्रीम तैयार.