Ingredients for Dry Coconut Powder Recipe in Hindi
सूखा नारियल – 250 g.m (कद्दूकस किया हुआ) (Dry Coconut – 250 gms (grated))
जीरा – 2 T able spoon (Cumin seeds)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
सूखी लाल मिर्च – 50 g.m (Dry red chilli)
लहसुन – 1 (Garlic)
How to Make Dry Coconut Powder Recipe – विधि
★ अब एक पेन में सूखी लाल मिर्च, जीरा डाल कर भुने.
★ अब लाल मिर्च, जीरा और नमक मिलाकर मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये. उसके बाद नारियल और लहसुन डाल कर दरदरा पीस लीजिये.
★ सूखा नारियल पाउडर तैयार. गरम गरम चावल के साथ खाइये और परोसिये.