Ingredients for Dum Paneer Recipe in Hindi
पनीर – 350 g.m (Paneer)
टमाटर – 3 (Tomato)
प्याज़ – 2 (Onion)
तेज पत्ता – 1 (Bay leaf)
इलायची – 3 (Cardamom)
लौंग – 3 (Clove)
दालचीनी – 1 इंच का टुकड़ा (Cinnamon – 1 inch piece)
हरी मिर्च – 3 (Greenchilli)
अदरक लहसुन का पेस्ट – 3 T spoon (Ginger garlic paste)
दही – 1 cup (Curd)
जीरा पाउडर – 1 T spoon (Cumin powder – 1 tea spoon (Jeera powder))
धनिया पाउडर – 1 Table spoon (Coriander powder)
गरम मसाला पाउडर – 1 T spoon (Garam masala powder)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
धनिया पत्ता – 3 Table spoon (Coriander leaves)
लाल मिर्च पाउडर – 1 T spoon (Red chilli powder)
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil)
काली मिर्च पाउडर – 1/2 T spoon (Black pepper powder)
How to Make Dum Paneer Recipe – विधि
★ प्याज़ को पतला लम्बा काट लीजिये. टमाटर और हरी मिर्च को मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये.
★ अब कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. अब उसमे कटा हुआ प्याज़ डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भुने. उसके बाद मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये.
★ अब उसी कड़ाई में थोड़ा और तेल डाल कर गरम कीजिये. उसमे तेज पत्ता, इलायची, दालचीनी, लौंग डाल कर भुने. अब अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भुने. उसके बाद पीसा हुआ प्याज़ का पेस्ट डाल कर 2 मिनट पकाये. अब पीसा हुआ टमाटर और हरी मिर्च का प्यूरी डाल कर 3 मिनट पकाये. अब हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक मिलाकर 1 मिनट पकाये. अब दही डाल कर मिलाये. उसके बाद १ कप पानी, गरम मसाला पाउडर, धनिया पत्ता और पनीर पीसेस मिलाकर ढककर 10 (भाप बहार न निकले) पकाये. या गुथे हुए आटे लगाकर ढककर भी पका सकते. गरमा गरम दम पनीर तैयार.
Dum Paneer Recipe In English
★ Cut onions to thin long slices. Grind tomatoes and green chillies in mixer.
★ Heat oil in pan. Add onions fry till they turn light brown. Grind fried onions in mixer into paste.
★ Add little oil to same pan and heat it. Add bay leaf, cardamom, cloves, cinnamon and fry them. Add ginger garlic paste and fry. Add onion paste and cook for 2 mins. Now add tomato green chilli puree and cook for 3 mins. Add turmeric powder, cumin powder, coriander powder, red chilli powder, black pepper powder, salt and cook for 1 min. Add curd and stir. Add 2 cups water, garam masala powder, coriander leaves, paneer pieces, cover it and cook for 10 mins (steam should not go out) or you can use dough for sealing. Tasty Dum Paneer is ready.