Ingredients for Lemonade Sweet Tea Recipe in Hindi
चाय बैग्स – 4 (Tea bags)
ताजा पुदीने के पत्ते – 1 कप (Fresh mint leaves)
चीनी – 1/2 कप (Sugar)
टण्डा पानी – 4 कप (Cold water
सजाने के लिए – नारंगी और निम्बू के कुछ गोल स्लाइसेस (Orange and lemon slices)
How to Make Lemonade Sweet Tea Recipe – विधि
★ अब एक बर्तन में 3 कप पानी डाल कर गरम कीजिये. पानी में उबाल अने के बाद गैस बन्द कर लीजिये.
★ अब गरम पानी में चाय बैग्स और पुदीने के पत्ते डाल कर ढककर 10 मिनट तक साइड में रख लीजिये.
★ अब चाय बैग्स निकाल कर उसमे चीनी डालकर चीनी गलने तक चम्मच से मिलाये. उसके बाद इस चाय को एक बर्तन में डाल कर उसमे टण्डा पानी और नारंगी और निम्बू के स्लाइसेस डाले. अब इस चाय को गिलास में भरे और पिने से पहले बर्फ के टुकड़े डाल लीजिये. लेमोनेड स्वीट टी तैयार.
Lemonade Sweet Tea Recipe In English
★ Heat 3 cups of water in a vessel. After water comes to boil then switch off the gas.
★ Now add tea bags, mint leaves in hot water, cover with lid and keep aside for 10 mins.
★ Now remove tea bags, add sugar and stir till sugar melts. Pour this tea in another vessel, add cold water, orange and lemon slices. Pour this tea in glass and garnish with ice cubes while serving. Lemonade Sweet Tea is ready.