Ingredients for Mango Iced Tea in Hindi
आम – 1 1/2 कप (पीसेस) (Mango)
निम्बू का रस – 1/2 T spoon (Lemon juice)
चाय पत्ती पाउडर – 3 T spoon (Tea powder)
चीनी – 1 1/2 Table spoon (Sugar)
पुदीने के पत्ते – अवयस्कता अनुसार (Mint leaves)
How to Make Mango Iced Tea Recipe – विधि
★ अब आम पीसेस और चीनी मिलाकर मिक्सी से बारीक़ पीस लीजिये. अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए फ्रीज़ में रखे.
★ अब एक बर्तन में 4 कप पानी डालकर गरम कीजिये. पानी में उबाल अने के बाद गैस बन्द कर लीजिये. अब गरम पानी में चाय पत्ती पाउडर डाल कर ढककर 5 मिनट तक साइड में रख दीजिये. अब पानी को छान कर कुछ देर के लिए फ्रीज़ में रख दीजिये.
★ अब पानी में आम पल्प और निम्बू का रस मिलाकर फिर से पीस लीजिये.
★ अब एक लम्बे गिलास में आम चाय डाल कर उसमे बर्फ के टुकड़े डाले और पुदीने के पत्ते सजाये. आम आइस टी तैयार.
Mango Iced Tea Recipe In English
★ Grind mango pieces, sugar together in grinder. Put his mixture in refrigerator for some time.
★ In a pan heat 4 cups of water. After water comes to boil switch off the gas. In hot water add tea powder, cover and keep aside for 5 mins. Filter it and keep this in refrigerator.
★ In this water add mango pulp, lemon juice and once again grind it.
★ Pour mango tea in serving glass and put ice cubes and garnish with mint leaves. Mango Iced Tea is ready.