Ingredients for Paneer Curry – आवश्यक सामग्री
पनीर -250 ग्राम (Paneer -250 gm)
टमाटर -3(Tamoto)
हरी मिर्च -2-3 (Green chilli)
अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा (Ginger -1 inch piece)
ताजा दही -1\2 छोटी कटोरी (Curd – ½ Cup)
तेल या घी – 3-4 टेबिल स्पून (Oil or Ghee – 3 or 4 table spoons)
हींग -1 पिंच (Asafoetida -1 Pinch (Hing))
जीरा – आधा छोटी चम्मच (Cumin seeds – ½ tea spoon (Jeera)))
हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच (Turmeric powder – ¼ tea spoon)
धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच(Coriander Powder – 1 tea spoon)
लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटी चम्मच (Red Chilli Powder – ½ tea spoon)
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच (Garam masala powder – ¼ tea spoon)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
हरा धनियां – एक टेबिल स्पून ( बारीक कटा हुआ )(Coriander leaves – 1 table (Finely chopped))
पनीर को काट लीजये
How to Make Paneer Curry – विधि
★ पनीर को काट लीजये. टमाटर ,हरी मिर्च ,अदरक को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लीजये उसी में दही बी डाल कर मिक्स कर लीजये कढ़ाई में तेल दल कर गरम कीजये पनीर के 4-5 टुकड़े इस गरम तेल में डालें और दोनों तरफ ब्राउन होने तक तलिये. तले हुये पनीर को प्लेट में निकाल कर रखें. सारा पनीर इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये.
★ अब एक पेन में तेल डाल कर हींग और जीरा डाल कर भुनने अब हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल मिलिए उसके बाद दही टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूने जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे. अब इस मसाले में पानी और नमक डाल कर मिला लीजये तरी में उबाल आने पर तला हुआ पनीर और गरम मसाला डाल कर 2-3 मिनिट चमचे से चलाकर पकाइये. अब सब्जी को एक bowl( बरतन) में निकल लीजये उसके ऊपर हरी धनिया पता डाल सजाये.
गरमा गरम पनीरcurryतैयार.