Ingredients for Potato Pancake Recipe in Hindi
आलू – 2 कप (उबला और मेश किया हुआ) (Potato – 2 cup (boiled and mashed) )
हरा प्याज़ – 2 T spoon (बारीक़ कटा हुआ) (Spring onion – 2 tea spoon (finely chopped) )
गाजर – 1 (Carrot)
अदरक लहुसन का पेस्ट – 1 T spoon (Ginger garlic paste)
मैदा – 1 1/2 Table spoon (Maida)
काली मिर्च पाउडर – 1/2 T spoon (Black pepper powder)
प्याज़ – 1 (Onion)
चीज़ – 1 T spoon (Cheese)
नमक – स्वादानुसार (Salt – to taste )
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil – as required )
How to Make Potato Pancake Recipe – विधि
★ प्याज़ और गाजर को पतला लम्बा काट लीजिये.
★ अब एक बाउल में मैदा, अदरक लहुसन का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिलाये. उसके बाद मेश किया हुआ आलू, प्याज़, गाजर डालकर अछि तरह मिला लीजिये.
★ अब पेन में थोड़ा तेल डाल कर गरम कीजिये. अब आलू मिश्रण से थोड़ा मिश्रण उठाकर गोल कीजिये और दोनों हाथो के बीच रख कर दबा कर पेन में रख कर दोनों और सेक लीजिये. इसी तरह सारे पैनकेक बना कर प्लेट में रख लीजिये. अब चीज़ और हरे प्याज़ से सजाये. गरमा गरम आलू पैन केक तैयार.
★ अब इसमे अंडा भी डाल कर बना सकते. आप पहले बाउल में २ अंडा फोड़ कर डाले उसके बाद मैदा बाकि सब सामग्री डाल कर मिला लीजिये.
Instructions for Potato Pancake Recipe In English
★ Cut onions and carrot into thin long pieces.
★ Take a bowl add maida, ginger garlic paste, black pepper powder, salt and mix. After that add mashed potato, onion, carrot and mix well.
★ Heat oil in a pan. Take small portion of potato mixture, make it round, keep it in between palms and press slightly. Keep it on pan and fry both sides. In similar way fry all pan cakes and keep them in a plate. Garnish with cheese and spring onions. Potato Pancakes are ready.
★ You can also add egg in this. First beat 2 eggs in bowl and then add maida and remaining ingredients and mix.