Ingredients for Rabri Recipe in Hindi
दूध – 1 लीटर (Milk – 1 ltr)
चीनी – 8 Table spoon (Sugar)
केसर – 1 pinch (Saffron)
पिस्ता – 1 Table spoon (Pistha)
कावाद एसेंस – 2 -3 drops (Essence)
How to Make Rabri Recipe – विधि
★ केसर में 2 -३ चम्मच हल्का गरम दूध डाल कर भिगो कर रखे.
★ अब एक बर्तन में दूध डाल कर धीमी आंच पर चम्मच से चलाते हुये 20 मिनट तक उबालिये. उसके बाद हर 5 मिनट बाद मिलाते हुये दूध को 1/4 लिटर होने तक उबालिये. दूध फटने की जैसे छोटे छोटे दाने दिकने लगे तब गैस बंद कर लीजिये. अब उसमे चीनी, केसर डाल कर मिलाये. उसके बस एसेंस मिलाकर उसके ऊपर पिस्ता से सजाकर दूध टंडा होने के बाद फ्रीज़ में रख कर अप जब चाहे तब खाइये. राबड़ी तैयार.
Rabri Recipe In English
★ Soak saffron in 2 or 3 spoons of lukewarm milk.
★ Pour milk in a vessel and boil it for 20 mins stirring continuously. After that stir for every 5 mins and boil till milk is reduced to ¼ ltr. When you see small grain like milk solids then switch off the gas. Now add sugar, saffron and mix. Now add essence, garnish with pista. After cooling keep it in refrigerator. Tasty Rabri is ready.