Ingredients for Spicy and Crispy Chilli Eggs Recipe in Hindi
अंडा – 4 (उबला हुआ) (Egg – 4 (boiled) )
हरी मिर्च का पेस्ट – 1 T spoon (Green chilli paste)
सोया सॉस – 1 T spoon (Soya sauce)
प्याज़ – 2 Table spoon (बारीक़ कटा हुआ)(Onion – 2 table spoon (finely chopped))
इमली का पल्प – 2 Table spoon (Tamarind pulp)
अदरक लहसुन – 2 T spoon (बारीक़ कटा हुआ)(Ginger garlic – 2 tea spoon (finely chopped))
लाल मिर्च का पेस्ट – 1 T spoon (Red chilli paste)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil)
How to Make Spicy and Crispy Chilli Eggs Recipe – विधि
★ अब कड़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. अब उसमे एक एक अंडा दिरसे डाल कर हलका ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.
★ अब एक और कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. अब उसमे बारीक़ कटा हुआ अदरक लहसुन डाल कर भुने. उसके बाद प्याज़ डाल कर पकाये. अब उसमे हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च का पेस्ट डाल कर 1 मिनट पकाये. उसके बाद सोया सॉस, इमली का पल्प, नमक डाल कर पकाये. उसके बाद उबला हुआ अंडा मिलाकर गैस बंद कर लीजिये.
Spicy and Crispy Chilli Eggs Recipe In English
★ Heat 2 big spoons of oil in a pan. Slowly add eggs one after the other in it and fry them till they turn golden brown and keep them aside.
★ Heat oil in another pan. Add chopped ginger garlic and fry. Add onions and cook. Add green chilli paste, red chilli paste and cook for 1 min. Add soya sauce, tamarind pulp, salt and cook. Add boiled eggs in it, mix and switch off gas. Spicy and Crispy Chilli Egg is ready.