Ingredients for Vegetable Tikka Recipe in Hindi
पनीर – 200 g.m (Paneer)
शिमला मिर्च – 2 (Capsicum)
टमाटर – 2 (Tomato)
प्याज़ – 1 (Onion)
दही – 1/2 cup (Curd)
निम्बू का रस – 1 T spoon (Lemon juice)
अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 T spoon (Ginger garlic paste)
काली मिर्च पाउडर – 1/4 T spoon (Black pepper powder)
लाल मिर्च पाउडर – 1 T spoon (Red chilli powder)
गरम मसाला – 1/4 T spoon (Garam masala)
चाट मसाला – 1/4 T spoon (Chat masala)
नमक – स्वादानुसार (Salt)
तेल – अवयस्कता अनुसार (Oil)
How to Make Vegetable Tikka Recipe – विधि
★ पनीर, शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर को 1 इंच के टुकड़ो में काट लीजिये.
★ अब एक बाउल में पनीर, शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर डाले, अब उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट, निम्बू का रस, दही, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक, चाट मसाला पाउडर डाल कर अछि तरह मिला कर 6 घंटे के लिये फ्रीज़ में रखे.
★ अब एक नॉन स्टिक पेन में तेल डाल कर गरम कीजिये. अब एक एक पीसेस पेन में एक लेयर की तरह रखे और दोनों तरह अछि तरह सेक लीजिये. अब टूथपिक लीजिये और पेहले पनीर उसके बाद शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर एक बाद एक पीसेस टूथपिक में लगाये. गरमा गरम वेज टिक्का तैयार.
Vegetable Tikka Recipe In English
★ Cut paneer, capsicum, onion, tomatoes into 1 inch pieces.
★ Take a bowl. Add paneer, capsicum, onion, tomatoes, ginger garlic paste, lemon juice, curd, red chilli powder, garam masala powder, black pepper powder, salt, chat masala and mix well. Keep it in refrigerator for 6 hours.
★ Heat oil in a non-stick pan. Put vegetable pieces in pan like a layer and fry on both sides. Take a toothpick arrange paneer, capsicum, onion, tomatoes one after the other. Tasty Vegetable Tikka is ready.