Ingredients for Zebra Cake Recipe in Hindi
मैदा – 500 g.m (Maida flour)
बेकिंग पाउडर – 2 T spoon (Beking powder)
अंडा – 4 (Egg)
वेनिला एसेंस – 1 1/2 T spoon (Venilla essence)
तेल – 100 m.l (Oil)
चीनी पाउडर – 450 g.m (Sugar)
दूध – 150 m.l (Milk)
कोको पाउडर – 1 1/2 Table spoon (Cocoa powder)
How to Make Zebra Cake Recipe – विधि
★ मैदा में बेकिंग पाउडर डाल कर मिलाये, तेल और चीनी डाल कर अछि तरह फेट लीजिये, उसके अंडा फोड़ कर डाले, वेनिला एसेंस डाल कर मिलाये, अब इस मिश्रण में दूध डाल कर मिलाये.
★ अब मैदा मिश्रण को दो भागो में कीजिये, कोको पाउडर में तोडा कम गरम वाला दूध डाल कर मिला काट पेस्ट की तरह बनाये.
★ अब मैदा मिश्रण का एक भाग में कोको मिश्रण डाल कर मिलाये.
★ 8 इंच का केक बाउल में घी लगा कर 1 चम्मच चॉकलेट मिश्रण डाले, उसके ऊपर तोडा वेनिला मिश्रण डाले, इसी तरह दोनों मिश्रण ख़तम होने तक एक के बाद एक डालते रहिये, अब केक बाउल को ओवन में रख कर 180 सेंटीग्रेट पर 30 मिनट तक बेक करना है, ज़ेबरा केक तैयार.
Zebra Cake Recipe In English
★ Mix baking powder in maida. Add oil, sugar and mix well. Add eggs, vanilla essence and mix well. Add milk to this mixture and mix.
★ Divide maida mixture into 2 portions. Add lukewarm milk to cocoa powder and make paste.
★ Add cocoa paste to one portion of maida mixture.
★ Take 8 inch cake bowl, grease it with ghee. Spread 1 spoon chocolate mixture, upon that spread vanilla mixture. Repeat this process until all mixture has been used. Keep cake bowl in oven and bake it at 180 degree C for 30 mins. Tasty Zebra cake is ready.